संजय लीला भंसाली के एपिक ड्रामा में नजर आएंगे कौशल

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर आग लगाने को तैयार है। रणबीर और आलिया जल्द ही फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की "लव एंड वॉर" में नजर आने वाले हैं। इन दोनों के अलावा अभिनेता विक्की कौशल भी फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म की घोषणा बुधवार को सोशल मीडिया के जरिये की गयी। बता दें, फिल्म के नाम, निर्माता और इसके मुख्य किरदार के अलावा फिल्म से जुडी कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आयी है।