सतना l प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहावल पहुंचकर विद्यालयीन बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया। उन्होने सभी विद्यालयीन बच्चों और विद्यालय के स्टाफ को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, अपर कलेक्टर ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, एसडीएम नीरज खरे, सुरेश कुमार गुप्ता, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।