सशक्त भारत की दिशा में मजबूत कदम - मंत्री श्री राजपूत

भोपाल l खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने केन्द्रीय अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सशक्त भारत की दिशा में मजबूत कदम है। मंत्री श्री राजपूत ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने गरीब, महिलाएँ, युवा और अन्न दाता को सर्वोंच्च प्राथमिकता देते हुए जो बजट बनाया है, वह समग्र राष्ट्रीय दृष्टिकोण से 'आत्म-निर्भर भारत' की दिशा में बड़ा कदम है। गरीब कल्याण, अन्नदाता कल्याण, युवा सशक्तिकरण और नारी शक्ति प्रोत्साहन से देश को मजबूत बनाया जा सकता है। बजट में विकसित भारत की यह परिकल्पना प्रतिलक्षित होती है।