ई-मण्डी योजना के अंतर्गत ई-भुगतान पत्रक तक ऑनलाईन प्रक्रिया संपादित

छिंदवाड़ा l आयुक्त सह प्रबंध संचालक और म.प्र.राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार प्रदेश की 'अ' वर्ग की मंडियों में ई-मण्डी योजना को प्रवृत्त किये जाने के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में कृषि उपज मंडी समिति छिन्दवाडा में आज अधिसूचित कृषि उपज सोयाबीन, चना, तुअर व गेहूं के कुल 164 कृषकों से 2125 क्विंटल के 100 प्रतिशत ई-प्रवेश, ई-नीलामी, ई-तौल व ई-भुगतान पत्रक सफलतापूर्वक जारी कराये गये। इन कृषि उपजों की प्रतिदिन 100 प्रतिशत ई-मण्डी योजना के अंतर्गत ई-प्रवेश से लेकर ई-भुगतान पत्रक तक ऑनलाईन प्रक्रिया संपादित की जा रही है।
कृषि उपज मंडी समिति छिन्दवाडा के सचिव ने बताया कि सोयाबीन के 19 कृषकों से 293, तुअर के 21 कृषकों से 104, चना के 4 कृषकों से 6 और गेहूं के 120 कृषकों से 1722 क्विंटल के 100 प्रतिशत ई-प्रवेश, ई-नीलामी, ई-तौल व ई-भुगतान पत्रक सफलतापूर्वक जारी कराये गये। इन कृषि उपजों की प्रतिदिन 100 प्रतिशत ई-मण्डी योजना के अंतर्गत ई-प्रवेश से लेकर ई-भुगतान पत्रक तक ऑनलाईन प्रक्रिया संपादित की गई। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन नीलामी के बाद मंडी के लायसेंसी तुलैया द्वारा अपनी आईडी से ऑनलाईन तौल दर्ज की जा रही है जो स्वत: ही व्यापारी की आईडी में प्रदर्शित होने लगती है । इसके बाद व्यापारी द्वारा किसान को भुगतान करते हुये अपनी आईडी से मात्र वन क्लिक से भुगतान पर्ची जारी करना होता है । इसके पूर्व अनुबंध, तौल व किसान से संबंधित सभी जानकारी व्यापारी को दर्ज करना होता था जिसमें अधिक समय लगता था । उन्होंने बताया कि आगामी समय में कृषि उपज मक्का को भी ई-मंडी योजना के अंतर्गत शामिल किया जायेगा ।