नगरपालिका सीएमओ के साथ अभद्रता करने वाले के खिलाफ सर्व विप्र महासभा ने दिया ज्ञापन

नर्मदापुरम /नगरपालिका कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाडे के साथ पार्षद पति द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमें उल्लेख किया कि दिनांक 20.02.2024 को नगरपालिका कार्यालय में सी एम ओ नवनीत पांडे के साथ वार्ड नं-28 की पार्षद पति जय कुमार चौकसे द्वारा जो दुर्व्यवहार किया है, उससे सीएमओ एवं प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। समस्त ब्राम्हण समाज में रोष व्याप्त है। जबकि शासन के नियम के तहत पार्षद के पति को वार्ड या अन्य कार्य या किसी विषय को लेकर बुलाई बैठक में अनाधिकृत रूप से आए थे। दबाव बनाते हुए गाली गलौच हाथा पाई कर साथ ही जाति सूचक शब्दों के उपयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। जिसके कारण उक्त अधिकारी भयग्रस्त है। जिससे उन्हें कार्य करने में असुविधा हो रही है। पार्षद पति जय कुमार चौकसे (सेठी) के इस कृत्य से संपूर्ण समाज का अपमान हुआ है। अतः इनके विरुद्ध शासन के नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए इनकी पार्षद पत्नी को परिषद से पृथक किया जाए। ज्ञापन देते समय पंडित मुकेश दुबे, वरिष्ठ प्रदेश सहलाकर राजीव दुबे, आनंद दीवान, उमेश दुबे,पं प्रकाश तिवारी ,श्रीमती सुमन सिंह, आलोक शर्मा उपस्थित रहे।