भाजपा विधायक ने दी आत्मदाह की चेतावनी

नरसिंहगढ़ भाजपा विधायक मोहन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे अपनी पीड़ा मंच पर संबोधन के माध्यम से जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विद्युत अधिकारी के रवैये से नाराज होकर आमरण अनशन करते हुए आत्मदाह की चेतावनी तक दे दी है मामला विद्युत विभाग की वसूली की कार्रवाई से जुड़ा है। विद्युत विभाग के कर्मचारी बकाया बिलों की राशि वसूलने के लिए बाइक जब्त कर रहे हैं। इससे लोग खुद को बेइज्जत महसूस कर रहे हैं। अब इस कार्रवाई का ठीकरा विधायक मोहन शर्मा के सिर पर फूट रहा है। इसको लेकर वे पीलूखेड़ी में आयोजित सरकारी कार्यक्रम में वे खुद को रोक नहीं पाए। लोगों को संबोधित करने के दौरान वो काफी व्याकुल दिखाई दिए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।उन्होंने मंच से ही अपने संबोधन में कहा कि मैं कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहता हूं। मैं समझता हूं कि किसी अधिकारी के साथ मेरा झगड़ा होगा और 353 लगेगी, मैं नहीं चाहता। मेरे पास एक हथियार है और वो हथियार चलाना जानता हूं। आमरण अनशन पर आत्मदाह करने के लिए मैं मजबूर हो जाऊंगा। मैं आपसे पहले भी निवेदन कर चुका हूं, कलेक्टर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने ये बात कही। साथ ही कहा कि अब ये अंतिम निर्णय मेरा हो चुका है, क्योंकि मैं बहुत दुखी हूं। जिंदगी से मुझे मोह भी नहीं, मेरी उम्र पूरी हो चुकी है। मुझे मौत स्वीकार है, पर जनता पर विद्युत मंडल का अत्याचार स्वीकार नहीं है। Indiatv18 वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है l