कृषि उपज मंडी समिति में शासकीय अवकाश के दिनों में नीलामी बंद रहेगी

सीहोर l कृषि उपज मंडी समिति सीहोर में आगामी त्योहार एवं बैंक अवकाश के कारण कृषि उपजों व लहसुन-प्याज की नीलामी नहीं होगी। कृषि उपज मंडी के सहायक संचालक/सचिव ने जानकारी दी की 30 मार्च को रंग पंचमी, 31 मार्च को रविवार, 01 अप्रैल को बैंक बंद के कारण अवकाश रहेगा। सभी किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि मण्डी में अवकाश के दिनों में अनाज एवं लहसुन-प्याज विक्रय के लिए नहीं लाए।अपने आसपास के किसान भाईयों को भी अवगत कराए जिससे किसी को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।