केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री मंडला एवं कटनी के दौरे पर रहेंगे

भोपाल। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 11 अप्रैल को मंडला व कटनी जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान आप जनसभा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी 11 अप्रैल को दोपहर 12.50 बजे मंडला के रपटा घाट पर मॉ नर्मदा के दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। जिसके पश्चात् दोपहर 1.10 बजे सर्किट हाउस के सामने स्थित रानी दुर्गावती प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे एवं दोपहर 1.30 बजे पुलिस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
श्री अमित शाह जी दोपहर 2.50 बजे कटनी के विजयनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर पूजन-अर्चना करेंगे। आप दोपहर 3.10 बजे विजयनाथ धाम मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।