पिपरिया में सर्वाधिक और रहली विधानसभा में सबसे कम वोटिंग

सुबह 11:00 तक मतदाताओं में ज्यादा उत्शाह नजर नहीं आया है l लाइन भी लंबी-लंबी नजर नहीं आई l अभी तक मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटिंग होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के गृह क्षेत्र पिपरिया विधानसभा क्षेत्र में हुई है l वही सबसे कम वोटिंग मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रहली में हुई है l मध्य प्रदेश के 12,828 पोलिंग बूथ पर सुबह 7:00 से जारी है मतदान सुबह 7:00 से 11:00 तक 28.15% हुआ मतदान…
31% पुरुष मतदाता 25.8 % महिला मतदाता
टीकमगढ़ में 26.96 प्रतिशत
दमोह में 26.84 प्रतिशत
खजुराहो में 28.5%
सतना में 30.32%
रीवा में 24. 46 प्रतिशत
होशंगाबाद में 34.4 %
अभी तक पुलिस ने कुल 253 करोड रुपए की अवैध ज़ब्ती की, कल पुलिस ने 1.2 7 करोड़ ₹ की अवैध ज़ब्ती की…
51 बैलेट यूनिट 70 कंट्रोल यूनिट 88 vvpt बदले गए
होशंगाबाद के पिपरिया में हुई सबसे अधिक वोटिंग 35.16%
सबसे कम दमोह के रहली में 21.11% वोटिंग… अभी अभी एक बजे तक हुई वोटिंग में भी होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के पिपरिया विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक 50 प्रतिशत सिवनीमालवा, सोहागपुर में 47 तथा नर्मदापुरम में 37 प्रतिशत वोटिंग हुई है