अपने-अपने बूथ पर 100% मतदान कराये - राजाराम शिवहरे

विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान को प्रचंड बहुमत से जिताने हेतु विदिशा लोकसभा के प्रभारी भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी राजाराम शिवहरे ने आज भोजपुर विधानसभा बाड़ी मंडल के 11 गांव का सघन द्वारा कर मतदाताओं से 100% वोट डालकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी को सर्वाधिक मतों से जीत दिला कर भारत की संसद में पहुंचने का विनम्र अनुरोध किया l उनके साथ नर्मदापुरम संभाग के कार्यालय मंत्री श्री हंसराय, मंडल के अध्यक्ष श्री पवन श्रीवास्तव , पिछड़ा वर्ग मोर्चे के मंडल अध्यक्ष श्री शिव कुमार चौधरी थे l राजाराम शिवहरे ने समस्त ग्रामों में बैठकों को सम्बोधित करने के सभी ग्राम वासियों को भारतीय जनता पार्टी का अंग वस्त्र पहनकर एवं फूल मालाओं से सम्मान किया एवं सभी मतदाता भाई बहनों से अनुरोध किया कि आगामी 7 मई को प्रातः से लेकर मतदान समाप्ति तक अपने-अपने घरों से अपने-अपने पड़ोस से अपने-अपने नाते रिश्तेदारों से अपने-अपने दोस्तों से मतदान करने का पुरजोर अनुरोध करें और साथ लेकर जाएं ताकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की इच्छा अनुसार प्रत्येक बूथ पर 370 मत से ज्यादा बढ़कर लिए गए निर्णय का सम्मान करें और भाई शिवराज सिंह चौहान को सर्वाधिक मतों से जीत दिला कर भारत की संसद में भेजें ताकि वह विदिशा की जनता का भारत की संसद में सम्मान बढ़ाये और माननीय नरेंद्र मोदी जी शिवराज सिंह चौहान जी को अपने साथ भारत सरकार में रखने की जो इच्छा व्यक्त की है उस इच्छा को पूरा करना हम क्षेत्र की जनता का परम कर्तव्य है। प्रमुख ग्राम वास पिपरिया, कोठारी , बेरखेड़ी , ऊटिया खुर्द ,जतानपुर, कन्नार, गेहलपुर, ढिब्बी ,हरसली, चारगांव आदि ग्रामीण क्षेत्रों का सघन जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का विनम्र अनुरोध किया। निम्न महानुभाव उपस्थित रहे सर्वश्री विनोद चौकसे, नरेश यादव,रामरतन ,रमेश कुमार, यशपाल सिंह ठाकुर, कमलेश कुमार ठाकुर सुरेंद्र सिंह ठाकुर, आनंद ठाकुर, सुरेंद्र सिंह ,राजेश कुमार, खूबचंद पटेल ,विशाल सिंह पटेल ,जालम सिंह पटेल,रघुवीर सिंह ठाकुर, आनंद ठाकुर ,ओमप्रकाश लोधी ,रोहित ठाकुर, दिग्विजय सिंह, राजेश कुमार राघवेंद्र ठाकुर, गोपाल सिंह, सादा राम ठाकुर, लक्ष्मण सिंह हरिराम ठाकुर ,चंदन सिंह ,भैरव सिंह ,आदर्श ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, नवीन ठाकुर शालिग्राम, आकाश ठाकुर ,सुधांशु ठाकुर, भगवान सिंह गुलाब सिंह, जसवंत सिंह विनय कुमार ठाकुर, प्रीतम सिंह ,हल्कू सिंह ,भरत सिंह ,धनराज सिंह ,नंदलाल, प्यारेलाल, सुरेश ,शिवकुमार पाल, लखन लाल मीणा, मनीष रजक, सोनू मीणा लक्ष्मी नारायण मीणा ,देवराज सिंह,अनुज चौबे ,विनोद चौधरी ,अवध नारायण चौकसे ,सचिन पटेल, विशाल जाट,जगदीश, अंकित राजपाल ,हरी बाबू धाकड़ ,मुकेश रावत आदि l