टीकमगढ़ l जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 15 मई 2024 तक तक किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे। जिले में कृषकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य की अवधि 20 मई, 2024 तक गेहूं खरीदी की तिथि बढाई गई है।
जिले के गेहूं विक्रय के इच्छु्क सभी किसानों से अपेक्षा की गई हैं कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन योजना का अधिक से अधिक लाभ अर्जित करने हेतु शासन की नियत अवधि 20 मई 2024 तक अपनी उपज गेहू स्लॉट बुकिंग कर नजदीकी गेहूं उपार्जन केन्द्र पर विक्रय कर शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकते है।