स्वीट कॉर्न में 300 एकड़ में किया जा रहा नैनों यूरिया एवं नैनों डी.ए.पी का प्रदर्शन

कटनी - कृषि विभाग एवं ईफकों के सहयोग से जिले के विकासखण्ड बहोरीबंद के ग्राम तेवरी पंच एवं इसके आस पास के ग्रामों में लगने स्वीट कॉर्न में 300 एकड़ में नैनों यूरिया एवं नैनों डी.ए.पी से बीज उपचार एवं स्प्रे कर प्रदर्शन के लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि इस हेतु कृषकों को चयनित कर स्वीट कॉर्न के बीजों को नैनों डी.ए.पी 5 उस प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचार कर बुवाई करवाई जा रही है। विगत वर्ष में भी नैनों डी.ए.पी से बीज उपचार कर बुवाई करवाई गई थी जिससे अच्छे परिणाम प्राप्त हुए थे। बीजों का अंकुरण शीघ्र हुआ था एवं पौधों की पत्तियां ज्यादा चौड़ी थी एवं तना अनुपचारित बीजों की अपेक्षा ज्यादा मोटा था। स्वीट कॉर्न में अलग- अलग फसल अवधि में नैनों डी.ए.पी एवं नैनों यूरिया का ड्रोन के माध्यम से छिड़काव भी किया गया था। जिससे उत्पादन में वृद्धि देखने को मिली थी। उपसंचालक कृषि ने बताया कि उक्त परिणामों को देखते हुए इस वर्ष भी स्वीट कॉर्न में नैनों यूरिया एवं नैनों डी.ए.पी के प्रदर्शन किया जा रहा है। आपने कृषकों से अपील की है कि वे परंपरागत यूरिया डी.ए.पी के स्थान पर नैनों डी.ए.पी बीज उपचार करें एवं इसका खड़ी फसल में छिडकांव भी करें। परम्परागत डी.ए.पी की एक बोरी 1350 रु में मिलती है, जबकि नैनों डी.ए.पी की एक बॉटल 600 रु में उपलब्ध है, यह एक बोरी डी.ए.पी के बराबर कार्य करती है। कृषि लागत में कमी लाने हेतु अधिक से अधिक कृषकों से नैनों डी.ए.पी का प्रयोग करने की अपील की गई है।