छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन पर उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगाँव के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.ध्रुव श्रीवास्तव एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र में गन्ने की नई किस्म जो अधिक उत्पादन व अधिक शुगर रिकवरी किस्म CO- VSI- 18121 का प्रदर्शन प्लांट का अवलोकन किया एवं आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिये । फसल की स्थिति बहुत अच्छी है इस किस्म की उत्पादकता 700 टन प्रति एकड़ है। फील्ड विजिट में कृषि वैज्ञानिक डॉ.आर.के.झाड़े, डॉ.सरिता सिंह, डॉ.एस.एल.अलावा, डॉ.नीतेश गुप्ता व शुगरमिल के प्रबंधक श्री एन.पंजाब उपस्थित थे।