क्रिस योजना में कार्य करे , जिले का किसान कालातीत ना हो

बालाघाट :-जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बालाघाट बैंक अंतर्गत 126 सहकारी समितियों में क्रिस योजना के तहत शिविर का आयोजन कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी 27 मई को आयोजित वीसी के माध्यम से दैनिक बैंकिग कार्यों की समीक्षा के दौरान बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा बताया गया। श्री पटले ने कहा कि गत दिवस कटंगी में क्रिस योजना के अंतर्गत वसूली हुई है। इसी तरह क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए। श्री पटले ने धारा 84, 85 के प्रकरणों, रबी, खरीफ ऋण वितरण, खाद, बीज, पैक्स आन लाइन, कामन सर्विस सेंटर की भी शाखा व समितीवार समीक्षा की गई। श्री पटले ने बताया कि गत सप्ताह वसूली हेतु दिए गए लक्ष्य को शाखाओ, समिति द्वारा पूरा किया गया है। इसके अलावा इस सप्ताह वसूली का लक्ष्य भी प्रदाय किया गया है, ज्ञात हो कि वसूली के इस सीजन में सभी शाखाओं को अलग अलग लक्ष्य आबंटित किया गया है। जिन्हें 02 जून तक आबंटित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है । यदि तय समय सीमा में वसूली के लक्ष्य पूर्ण नही किया जाता है तो सबंधित शाखा और समिति के कर्मचारियों पर कार्यवाही की जावेगी।
इस दौरान श्री पटले ने समिति के बेलेंस शीट, रबी व खरीफ ऋण, कृषि और अकृषि ऋण वसूली की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्री पटले ने निर्देशित किया कि जिले का कोई भी पात्र किसान कालातीत ना हो। इस अवसर पर आर.के. असाटी विपणन अधिकारी, सारंग बिसेन, रौनक चौकसे, प्रतीक कुंडले, राजनंदनी परिहार, संजय गोले उपस्थित रहे।