सतना /कलेक्टर मैहर रानी बाटड की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष जिले के कृषि विभाग से संबद्ध विभाग मत्स्य पालन, उद्यानिकी, मार्कफेड, पशुपालन, सहकारिता, बैंक और खाद संबंधित विभागों के कार्यों और विभागीय लक्ष्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने मत्स्य विभाग की समीक्षा में मैहर जिले के तीनों ब्लाक में हो रहे मत्स्य उत्पादन की जानकारी ली। उत्पादन के संबंध में बताया की जिले में पट्टे के आधार पर 716 तालाब मत्स्य पालन के लिए आवंटित किये गये हैं। उद्यानिकी विभाग द्वारा बताया गया कि मैहर जिले में करेला, प्याज, टमाटर, मटर और कद्दू की पैदावार अधिक होती है। कलेक्टर ने जल्द ही खरीदी के लिए उद्योग विभाग के साथ बैठक करने के निर्देश दिये। पशुपालन विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा की जिले में 23 गौशाला हैं। जिस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने विभाग को पशु कल्याण समिति का गठन करने के निर्देश दिए एवं पशुओं की नस्ल को सुधारने और कृत्रिम गर्भाधान की व्यवस्था करने संबंध में निर्देश दिये। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को अच्छे किस्म के बीज और खाद उपलब्ध करायें। साथ ही प्रचार-प्रसार के माध्यम से किसानों को खाद के उपयोग प्रति जागरूक करें। बैंक विभाग के अधिकारियों को वसूली करने और प्रति वर्ष शासन द्वारा दिए गए टारगेट को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।