नरसिंहपुर l पूर्व शिक्षण की मान्यता (आरपीएल) प्रशिक्षण कार्यक्रम 2024-25 अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र नरसिंहपुर में तीन दिवसीय जैविक उत्पाद प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। ये आवेदन 3 जून 2024 तक स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डॉक एवं स्वयं द्वारा भेजे गये आवेदन ही स्वीकृत किये जा सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10 वीं पास एवं 2 वर्ष जैविक कृषि का अनुभव अनिवार्य की गई है।

      वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रमुख डॉ. विशाल मेश्राम ने बताया कि जैविक उत्पाद पर व्यवसाय करने के इच्छुक  कृषक, बेरोजगार युवक- युवतियां एवं छात्र/ छात्राएं इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान भोजन व्यवस्था प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा की जायेगी। उम्मीदवार आवेदन के साथ 10 वीं अंकसूची, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर एवं पासपोर्ट साईज की फोटो की छायाप्रति अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। आवेदन प्राप्त उम्मीदवारों का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जायेगा। चयनित उम्मीदावारों को कार्यालय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र 5 जून तक मोबाईल नम्बर द्वारा सूचित किया जायेगा। प्रशिक्षण संबंधी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7879626764 पर संपर्क किया जा सकता है।