जबलपुर l किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा आराध्य सीड्स प्राइवेट लिमिटेड को दो दिनों के भीतर बीज उत्पादन से संबंधित समस्त दस्तावेजों के साथ उपसंचालक कृषि कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

दरसल जिला एवं विकासखंड स्तरीय संयुक्त कृषि आदान गुण नियंत्रण दल द्वारा मंगलवार 4 जून को हनुमंत वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित आराध्य सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि विशाल पांडे को वेयर हाउस के ग्रेडर में ग्रेडिंग होकर पैक होने के लिए रखे बीज हुए के समस्त अभिलेखों को दिखाने का आग्रह किया गया, लेकिन निरीक्षण के अगले दिन भी फर्म द्वारा इन अभिलेखों को प्रस्तुत नहीं किया गया।

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास रवि आम्रवंशी के मुताबिक आराध्य सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक या प्रतिनिधि को समिति का पंजीयन, बीज प्रमाणीकरण का पंजीयन, उपसंचालक कृषि का लाइसेंस एवं ग्रेडिंग परमीशन से संबंधित अभिलेखों के साथ उपसंचालक कृषि कार्यालय में उपस्थित होने की हिदायत दी गई है। साथ ही बीज उत्पादन कार्यक्रम के लिए इस्तेमाल की गई भूमि के क्षेत्रफल एवं किसानों की सूची तथा प्रमाणीकरण द्वारा फर्म को जारी किए जाने वाले लॉट की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। फर्म प्रतिनिधि को उसके द्वारा लिए गए बीज के प्रोग्राम, बीज के किस्म एवं उसके स्त्रोत की जानकारी प्रस्तुत करना भी अनिवार्य है।