सागर l खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण मंत्रीश्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा  सागर . मकरोनिया जल प्रदान योजना के कार्यों की जानकारी ली गईं. श्री राजपूत ने अन्य विभागों के साथ समन्वय कर कार्यों मे गति लाने के निर्देश दिये.बैठक मे परियोजना प्रबंधक श्री जी.आर.गुजरे, सहायक परियोजना प्रबंधक श्री आकाश अग्रवाल, एसीएम सुमित राय, सामुदायिक विकास अधिकारी  महेश चौरसिया तथा संविदार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.उल्लेखनीय है कि एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से सागर और मकरोनिया में जल प्रदाय परियोजना का कार्य प्रगतिरत है।