कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत गोहण्ड्रा के रामसागर तालाब में श्रमदान कर किया पौधारोपण

अनूपपुर l मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी.सी. सागर ने आज अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत गोहण्ड्रा के रामसागर तालाब में "जल-गंगा संवर्धन" अभियान के अंतर्गत श्रमदान घर पहुंच रोपण किया तथा प्रकृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने के संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग साल में एक वृक्ष अवश्य लगाएं, जिससे पर्यावरण बेहतर हो सके। इस दौरान कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री ने तालाब का गहरीकरण वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गहरीकरण कार्य गंभीरता के साथ कराएं। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अनूपपुर श्री अमन वैष्णव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा श्री अजय सराफ, नगर पालिका उपाध्यक्ष कोतमा श्रीमती वैशाली ताम्रकार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा श्री अजीत तिर्की सहित जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारियों, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक तथा मीडिया कर्मी उपस्थित थे।