कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये ऑन डिमांड श्रेणी अंतर्गत सुपर सीडर व हैप्पी सीडर के लिये आवेदन आमंत्रित

छिंदवाड़ा l कृषि अभियांत्रिकी विभाग छिंदवाड़ा के सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से नवीन तकनीक के उन्नत कृषि यंत्र हैप्पी सीडर व सुपर सीडर न्यूमेरिक प्लॉटर एवं स्वचलित टूल बार राइड ऑन टाइप पर ऑन डिमांड श्रेणी के अंतर्गत अनुदान उपलब्ध करने की सुविधा दी गई है। ऑन डिमांड श्रेणी के अंतर्गत यंत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों के लिये लॉटरी नहीं की जायेगी तथा उपलब्ध बजट के आधार पर संचालनालय स्तर से आवेदनों को अनुमोदित किया जायेगा। अनुमोदित कृषक को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि हैप्पी सीडर व सुपर सीडर, न्यूमेरिक प्लॉटर एवं स्वचलित टूल बार लेने के लिए इच्छुक कृषक सहायक कृषि यंत्री छिन्दवाड़ा के नाम से अपने स्वयं के खाते से 5000 रूपये की डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर ई-कृषि यंत्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये विभागीय वेबसाईट dbt.mpdage.org से तथा कार्यालय सहायक कृषि यंत्री छिन्दवाडा से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।