छिंदवाड़ा, 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित ओलंपिक स्टेडियम मैदान में श्रीअन्न संवर्धन कार्यक्रम का शुभारंभ छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, एसपी श्री मनीष खत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में छिंदवाड़ा सांसद श्री साहू, कलेक्टर श्री सिंह, एसपी श्री खत्री, डॉ.शेषराव यादव, अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, एएसपी श्री एपी सिंह, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा उपस्थित किसानों को श्रीअन्न बीज के पैकेट्स वितरित किये गये। कार्यक्रम स्थल में कृषि विभाग द्वारा  श्रीअन्न से बने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जिसका सभी अतिथियों ने अवलोकन किया और श्रीअन्न से निर्मित व्यंजन बिस्किट, चाकोली, कुकीज़, नूडल्स, लड्डू, टोस्ट आदि का स्वाद भी चखा। आज योग दिवस के कार्यक्रम में सभी अतिथियों को श्रीअन्न से निर्मित खाद्य सामग्री ही स्वल्पाहार में दी गई थी। इस अवसर पर कृषि विभाग एवं आत्मा परियोजना की पूरी टीम तथा ज़िले में श्रीअन्न पर कार्य करने वाले एफपीओ प्रतिनिधि उपस्थित थे।