जबलपुर l स्वयं और समाज के लिये योग" की थीम पर आयोजित दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुये सामूहिक योग्याभ्यास के जिला स्तरीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य मिलेट मिशन योजना एवं रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने किसानों को टोकन स्वरूप कोदो-कुटकी के उन्नत किस्म के बीजों के मिनीकिट का वितरण किया । इस अवसर पर सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक श्री अजय विश्नोई, डॉ अभिलाष पांडे एवं श्री नीरज सिंह ठाकुर भी मौजूद थे । कार्यक्रम स्थल पर श्रीअन्न से निर्मित उत्पादो जैसे बिस्कुट, कुकीज, आटा, फ्लेक्स, पास्ता तथा श्रीअन्न के उन्नत किस्मों के बीज का प्रदर्शन भी किया गया । सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को दिये गये स्वल्पाहार में श्रीअन्न से बने व्यंजन एवं अंकुरित पाँच अनाजों को भी शामिल किया गया।