विदिशा कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि जिन तहसीलों में ग्रीष्मकालीन मूंग का सत्यापन कार्य होना शेष रह गया है वह इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं। विदिशा जिले में कुल 1667 कृषकों की ग्रीष्मकालीन मूंग का सत्यापन कार्य होना शेष है उनमें ग्रीष्मकालीन मूंग सत्यापन के लिए सर्वाधिक बासौदा तहसील में 410, विदिशा में 398, त्योंदा में 322, ग्यारसपुर में 223, शमशाबाद में 154, विदिशा नगर में 84, लटेरी में 56 तथा सिरोंज के 20 कृषक शामिल हैं। कलेक्टर श्री वैद्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है की ग्रीष्मकालीन मूंग का सत्यापन कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने शेष वंचित रहे कृषकों का ग्रीष्मकालीन मूंग सत्यापन कार्य समयावधि में पूर्ण कर उसकी एक रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।