पन्ना l रबी विपणन वर्ष 2024-25 में चना, मसूर, सरसों के उपार्जन कार्य के दौरान शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार स्कंध की खरीदी के निर्देश दिए गए थे। जिले में कुछ समितियों द्वारा अमानक स्तर का मसूर एवं सरसों क्रय करने की जानकारी संज्ञान में आने पर संबंधित समिति प्रबंधकों व केन्द्र प्रभारी को इस संबंध में अवगत कराया गया, लेकिन कार्यपद्धति में कोई सुधार नहीं पाया गया तथा अमानक स्कंध को नेफेड भोपाल द्वारा भी स्वीकार करने से मना कर दिया गया।उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा उपार्जित अमानक स्कंध को उपार्जन नीति अनुसार किसानों को दो दिवस में वापस कर सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं अन्यथा संबंधित के विरूद्ध पुलिस थाना में विधिसम्मत एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। आवश्यक कार्यवाही के लिए समिति प्रबंधक/केन्द्र प्रभारी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पड़रियाकला, पवई, सिमरिया, बिसानी, पटनातमोली, देवेन्द्रनगर, रैपुरा, गुनौर और हरद्वाही तथा प्रबंधक/केन्द्र प्रभारी कर्णावती एग्री प्रोड्यूसर कम्पनी पन्ना और देवेन्द्रफार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी देवेन्द्रनगर को सूचित किया गया है।