किसानो को निर्धारित दर पर उपलब्ध हो खाद, बीज एवं कीटनाशक

उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले मे कृषि आदान व्यवस्थाू की समीक्षा करते हुए षि, सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसानों को खाद, बीज, रासायनिक उर्वरक तथा कीटनाशकों की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित कराएं । जिले में उप संचालक कृषि व्दारा जिन्हें लायसेंस जारी किया गया है वे दुकानदार खाद, बीज, उर्वरक तथा कीटनाशक की दरें प्रदर्शित करें । साथ ही प्रत्येक किसान को विक्रय रसीद उपलब्ध कराएं तथा उनमें किसानो के हस्ताक्षर भी कराएं । सभी दुकानों में खाद, बीज, उर्वरक तथा कीटनाशकों का उपलब्ध स्टाक भी प्रदर्शित किया जाए। इसके अतिरिक्त, सहकारी समितियों में भी किसानो की मांग के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए । उप संचालक कृषि व्दारा निरीक्षण हेतु जो दल गठित किए गए है उनके निरीक्षण के साप्ताहिक प्रतिवेदन एवं की गई कार्यवाही की जानकारी प्रत्येक सप्ताह समय सीमा की बैठक में प्रस्तुत की जाए । इसके साथ ही जिले में उर्वरक की उपलब्धता तथा जिन क्षेत्रों में उर्वरक की अधिक मांग है , की जानकारी तथा साप्ताहिक उर्वरक के उठाव की जानकारी बैठक में प्रस्तुत की जाए।