उमरिया - प्रदेश शासन के जन जातीय कार्य विभाग, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुर्नवास मंत्री डा कुंवर विजय शाह , विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, वनमण्डला अधिकारी विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कलेक्टर परिसर में 30 बैगा कृषको को चार-चार किलो कोदो एवं 10 बैगा कृषको को कुटकी बीज का वितरित किया। जिन किसानो को बीज वितरित किया गया है उनमें रामकली पति भल्लू बैगा, सग्गू, रामलाल , बोडा बैगा, डोमारी बैगा, विशाल बैगा आदि शामिल है । जन जातीय कार्य मंत्री ने कहा कि यह उन्नत बीज है तथा इस बीज को सम्हालकर रखना है तथा अगले साल भी बीज बनाकर रखना है तथा अपने उपयोग हेतु अन्य कृषको से बदले में उन्नत बीज देकर उपयोग करने हेतु कोदो प्राप्त करना है। उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया ने बताया कि श्री अन्न प्रोत्साहन देने हेतु महासंघ का गठन किया गया है जिसका नाम श्री अन्न प्रोत्साहन कृषक उत्पादन संगठन है । महासंघ इस वर्ष एफ०पी०ओ० के माध्यम से कोदो एवं कुटकी का क्रय करेगा। इस हेतु किसानो को इस वर्ष 20 रूपये प्रति किलो की दर से कोदो और 30 रूपये प्रति किलो की दर से कुटकी का भुगतान एफ०पी०ओ० द्वारा किया जायेगा। राज्य शासन स्तर से ऐसे किसानो को 10 रूपये प्रति किलो की दर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि डी०बी०टी० के माध्यम से भुगतान करेंगे।