कटनी  -  ग्रीष्मकालीन उपार्जन वर्ष 2024-25 में मूंग एवं उडद के उपार्जन हेतु पंजीयन नीति अनुसार ई-पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के असत्यापित रकवों के सत्यापन का कार्य किया जाना है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने पत्र के माध्यम से कटनी जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदारों को तहसील विजयराघवगढ़, बड़वारा, स्लीमनाबाद, बहोरीबंद, ढ़ीमरखेडा एवं रीठी, बरही, कटनी नगर एवं कटनी के पंजीकृत किसानों के मूंग एवं उडद के असत्यापित रकवें का उपार्जन नीति अनुसार समय-सीमा में सत्यापन किये जाने का आग्रह किया है।