शराब की लत के कारण भारत में हो रही मौत
Updated on 28 Jun, 2024 07:29 AM IST BY INDIATV18.COM
डबल्यू एच ओ की माने तो भारत में शराब पीने के कारण मौतों के मामले में हालात बुरे हैं। यहां एक लाख मौतों में शराब से 38.5 फीसदी मौतें हो रही हैं। यह संख्या चीन से दोगुनी से भी अधिक है। चीन में प्रति एक लाख मौतों में शराब से मरने वालों की संख्या 16.1 फीसदी है।