उमरिया l मंत्री कुंवर विजय शाह ने असदुद्दीन ओवैसी के नारे पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि देश भक्ति और देश प्रेम जिस व्यक्ति में नहीं वह गद्दार है। शपथ ग्रहण में ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा दिया था।उमरिया जिले के दौरे पर आए मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा, हिंदुस्तान में रहने वाले को जय हिंद और भारत माता की जय बोलना पड़ेगा। जन गण मन गाना होगा, जन गण मन और झंडा वंदन के लिए अभी हमने सारे स्कूलों को निर्देश दिए हैं। देश भक्ति और देश प्रेम जिस व्यक्ति में नहीं है, उसे हम गद्दार भी कह सकते हैं।