श्री अन्न उत्पादकों के लिए रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना लाभकारी सिद्ध होगी

कटनी l श्री अन्न के विस्तृत बेहतर विपणन एवं श्री अन्न को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की जा रही है। जिसके अन्तर्गत श्री अन्न प्रोत्साहन कृषक उत्पादक संगठन महासंघ द्वारा एफ.पी.ओ. के माध्यम से कोदो एवं कुटकी का क्रय किया जावेगा। कृषकों को इस वर्ष 20 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से कोदो एवं 30 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से कुटकी का भुगतान संबंधित एफ.पी.ओ. के द्वारा किया जावेगाl कृषकों को 10 रुपए किलोग्राम की दर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान किया जावेगा इस योजना के तहत उन्नत प्रमाणित बीजों पर 80 प्रतिशत अनुदान देय होगा।