विदिशा जिले में कृषक बंधु उद्यानिकी फसलों की खेती कर खूब मुनाफा अर्जित कर रहे हैं। ऐसी ही एक कहानी है विदिशा विकासखंड के ग्राम हरुखेड़ी के कृषक श्री दीवान सिंह पिता हरि सिंह राजपूत की।

     कृषक श्री दीवान सिंह राजपूत ने 2 एकड़ के फसल रकबा में कुल एक लाख की लागत से तरबूज की खेती शुरू की थी। उन्होंने एक लाख रुपए की लागत से कुल 460 क्विंटल उत्पादन किया और कुल पांच लाख 20 हजार रुपये की आय प्राप्त की। जिसमें उन्हें चार लाख 20 हजार रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है।

    कृषक श्री दीवान सिंह राजपूत ने बताया कि वह 3 वर्षों से उद्यानिकी फसलों की खेती कर रहे हैं। वर्ष 2023-24 में उन्होंने खरीफ मौसम में प्याज और रबी मौसम में टमाटर की खेती कर छह लाख रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ। ड्रिप एवं माल्यिंग से कृषक ने जायद मौसम में तरबूज की खेती की लगभग दो एकड़ रकबा में तरबूज की (कलश की मैलोड़ी किस्म) की फसल लगाई गई। जिसमें प्रथम तुड़ाई में 300 क्विंटल तरबूज उत्पादन हुआ जिससे उन्हें 3 लाख 60 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई। फिर दूसरी तुड़ाई पर 160 क्विंटल उत्पादन हुआ जिससे उन्हें 1 लाख 60 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई। इस प्रकार दो एकड़ में एक लाख रुपये खर्च करने पर तरबूज से पांच लाख रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई। उद्यानिकी फसलों से कृषक बंधु दो गुना लाभ प्राप्त कर रहे हैं।