कृषक श्री मनोज मालपानी को मिल रही किसान सम्मान निधि की राशि

नरसिंहपुर l किसानों के हित में केन्द्र एवं राज्य सरकार अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित कर रही है। इन योजनाओं में से एक ऐसी योजना जिसके माध्यम से कृषकों को कृषि कार्य में राहत मिल रही है। प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपये की राशि उनके बैंक खाते में हर साल पहुंच रही है।
जिले की ग्राम पंचायत टेकापार के कृषक श्री मनोज मालपानी को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वे कहते हैं कि इस राशि से वे कृषि के क्षेत्र में राहत मिली है। इससे वे खाद- बीज, डीजल जैसी आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाती है। सम्मान निधि पाकर श्री मालपानी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हैं।