धान के खेत और वेनगंगा के किनारें क्रोंच पक्षी की शरणस्थली

बालाघाट के धान के खेत और यहां की वेनगंगा नदी के किनारें क्रोंच या सारस पक्षी के लिए शरणस्थल के तौर जाने जा रहें है। इन बात का खुलासा कुछ दिनों पूर्व सेवा संस्था ने वन विभाग, जिला पुरातत्व संस्कृति परिषद व स्थानीय किसान सारसमित्र के सहयोग से की गई गणना से हुआ है। जिले में 25 दलों द्वारा सारस पक्षियों की गणना की गई। दलों ने ऐसे 60-70 स्थलों पर सारस या क्रोंच पक्षी के घोंसले या शरणस्थल देखें है। बालाघाट में गणना कार्य प्रकल्प प्रभारी श्री सावन बहेकार के निर्देशन में किया गया है। बालाघाट के अलावा गोंदिया और भंडारा जिले में भी इन तरह की गणना की गई है। हालांकि इस वर्ष की गणना में पिछले वर्ष की तुलना में 3 क्रोंच पक्षियों की कमी आयी है। वर्ष 2023 में 48 क्रोंच पक्षी देखें गए थे। इस वर्ष 45 बालाघाट में, गोंदिया में 28 और भंडारा में 4 पक्षी मिले है।