नैनो उर्वरक के उपयोग के संबंध में संगोष्ठी आयोजित

सीधी l म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला सीधी एवं इफको के संयुक्त तत्वाधान में मां काली सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र विकासखंड मझौली में नैनो उर्वरक उपयोग के संबंध एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें इफको के जनरल मैनेजर प्रकाश चंद पाटीदार एवं जिला प्रबंधक इफको राजेश मिश्रा द्वारा नैनो उर्वरक जैसे नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी, संगरिका आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही 16 नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के डिब्बे तथा सभी कृषि सखियों को एक-एक बैग भी इफको से दिए गए। कृषि सखियों से अपेक्षा की गई कि जानकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों को बताएंगी ताकि यूरिया और डीएपी की जगह पर नैनो यूरियाऔर नैनो डीएपी के उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके।
संगोष्ठी में जिला पंचायत सदस्य कृष्ण लाल पयासी, एसडीएम मझौली आर पी त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण तिवारी, समृद्ध किसान आकाश सिंह, विकासखंड प्रबंधक चंद्रकांत सिंह बघेल एवं समस्त विकासखंड टीम सहित म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रशिक्षित कुल 65 कृषि सखियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।