सागर l खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना एवं नेशनल मिशन ऑन एडिवल ऑयल-ऑयलसीड योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 किसानो को घटक अंतर्गत ई-रूपये के माध्यम से अनुदान मिलेगा जिसमें कृषकों के लिए एमपी-किसान पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा पोर्टल पर पंजीयन हेतु कृषक को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आई-डी, भूमि संबंधी दस्तावेज  एव ं ैब्/ैज् कृषकों के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। किसान पंजीयन ब्ैब् सेंटर एमपी-ऑनलाइन, स्वयं अपने मोवाइल पर एमपी-किसान एप पर पंजीयन कर सकता है। पंजीयन उपरांत कृषक का चयन लक्ष्य अनुसार किसा जावेगा तथा पात्र कृषकों को ई-रूपये जारी किये जावेंगे। ई-रूपये जारी उपरांत    कृषक अपने पंजीकृत विक्रेता से उक्त सामग्री क्रय कर सकता है। अतः किसान भाइयों से अपील है की प्च्ड घटक अंतर्गत अधिक से अधिक पंजीयन करावें।