भोपाल l बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र सिंह ने हमला बोलते हुए कहा की पूरा बजट ही कर्ज के ऊपर बैठा है l जरा विचार कीजिए देश की अर्थव्यवस्था में हमारा कितना योगदान है ..?प्रति व्यक्ति आय क्या है ..? रोजगार कितने हैं ..? यदि सूचकांक खरे नहीं है तो यह सरकार की विफलता है l बार-बार पर्चा लीक हो रहे हैं ,देश का युवा हताश और निराश हो रहा है l यदि देश का युवा हताश और निराश होता है, तो राष्ट्र आगे नहीं बढ़ सकता उन्होंने कहा कि बजट पुस्तक में कई योगदान योजनाओं का जिक्र है परंतु जमीन पर हैं ही नहीं l सरकार का सिद्धांत है कर्ज लो मौज करो ,घी पीओ, खाओ पियो और मस्त रहो l उन्होंने 2003 में प्रति 10 ग्राम सोने का मूल्य ₹5600 था और 2024 में प्रति 10 ग्राम सोने का मूल्य 71252 और प्रति व्यक्ति आय की भी तुलना कर उन्होंने बताया की वास्तविक स्थिति क्या है उनका कहना है सब आंकड़ों की बाजीगरी हैl दुकान सजी है, ग्राहक आते हैं और कुछ ना कुछ देखकर वोट ले लेते हैं l गेहूं 2700 रुपए क्यों नहीं हुआ ,धान ₹3100 क्यों नहीं हुई..? लाडली बहन को ₹3000 क्यों नहीं मिल रहे ..? इस तरह वह सरकार पर हमला बोलते रहे परंतु उन्होंने सरकार द्वारा श्री अन्न को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना भी की और कहा कि कोदो 100 साल तक खराब नहीं होता श्री अन्य को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने सरकार से निवेदन भी कियाl