भोपाल l आज एक पेड अपनी मॉ के नाम अभियान अंतर्गत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से सहायक कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय छिंदवाडा प्रांगण मे 300 फलदार पौध रोपण का कार्य किया गया। पौध रोपण कार्यक्रम में उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सुधीर जैन, जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ श्री मेरसिंह चौधरी, समाज सेवी श्री सेवक यादव, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार छिंदवाडा द्वारा पौध रोपण करते हुए जिले के सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की गई कि 01 जुलाई से 15 जुलाई 2024 के मध्य सभी लोग एक पेड अपनी मॉ के नाम अभियान अंतर्गत पौध रोपण करे। 

   साथ ही सह संचालक ऑचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव डॉ. आर.सी. शर्मा एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव डॉ. डी.सी. श्रीवास्तव, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम एल उइके, उप संचालक पुष चिकित्सा सेवाए डॉ. पक्षवार, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाडा श्री ए के जैन, जिला प्रबंधक वेयर हाउस श्रीमति मंजू चौरे, जिला विपणन अधिकारी प्रतिनिधि श्रीमति सरोज शर्मा के साथ सभी कृषि वैज्ञानिक/ अधिकारी / कर्मचारी एव ंबी.एस.सी. हार्टिकल्चर मे अध्यनत छात्र-छात्राओं द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव प्रक्षेत्र में एक पेड अपनी मॉ के नाम अभियान अंतर्गत पौध रोपण किया गया। 

   उक्त पौध रोपण कार्यक्रम मे धीरज ठाकुर, सचिन जैन, नीलकंठ पटवारी, श्रीमति सरिता सिंह, दीपक चौरासिया, श्रीमति प्राची कौतू, श्रीमति अंकिता धोटे, श्री समीर पटेल, डॉ. गौरव महाजन, डॉ. एस.के. आहिरवार, डॉ. आर के झाडे, डॉ. रिया ठाकुर, डॉ. सरिता सिंह, डॉ. षिखा शर्मा, श्रीमति चंचल भार्गव, श्रीमति अरूणा आहिरवार, डॉ. संत शर्मा, नीतेष गुप्ता, सुन्दरलाल अलावा, सुश्री आकांक्षा षिवकर, श्रीमति अष्विनी सिंह, श्रीमति महिमा शक्रवार, एवं अधिकारी / कर्मंचारियों द्वारा पौध रोपण किया गया।