कृषि स्थायी समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बालाघाट :-जिला पंचायत भवन के सभाकक्ष में सभापति श्री टामेश्वर पटले की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि स्थाई समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, आत्मा समिति, जिला सहकारी बैंक, कृषि उपज मंडी समिति, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि अभियांत्रिकी विभाग एवं कृषि से संबंधित अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी, लक्ष्य पूर्ति एवं विभागीय कार्यो के साथ खरीफ-2024 की गतिविधियों की समीक्षा की गयी। बैठक में श्री झामसिंह नागेश्वर द्वारा सर्राठी जलाशय ग्राम तेकाडी (लालबर्रा) अंतर्गत मत्याखेट के लिये प्रस्तावित वरूण मछुआ सहकारी समिति मर्या. लालबर्रा को अनुसंशा प्रदाय किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया। वहीं खरीफ-2024 के लिये खाद एवं बीज की उपलब्धता की समीक्षा की गयी। कृषकों को डीएपी का उपयोग कम कर जैविक खाद (जैविक खेती) का उपयोग करने हेतु सलाह देने संबंधी चर्चा की गयी, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने हेतु केंपेन आयोजित करने के संबंध में चर्चा की गयी। इसके साथ ही फसल चक्रीकरण के संबंध में चर्चा की गयी। जिसमें सिंघाड़े को बड़ावा देने के संबंध में अवगत कराया गया। फसल विविधिकरण के संबंध में रागी की फसल को प्रत्येक किसान के कम से कम एक खेत में रागी लगाये जाने के संबंध में चर्चा की गयी। उप संचालक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि रागी धान की तरह ही लगायी जाने वाली फसल है जिसका उत्पादन धान के जितना ही होता है परन्तु धान की अपेक्षा लगभग दुगुनी कीमत पर बिकता है जिससे कृषकों की आय में वृद्धि होगी तथा रागी फसल की विशेषताओं के संबंध में विस्तार से अवगत करया गया।आचार्य विघासागर योजना/ प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना/ उन्न्त कृषि यंत्र अनुदान योजना/ कस्टम प्रोसेसिंग योजना/ पशुधन बीमा योजना आदि योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। श्रीमति केशर बिसेन द्वारा कटंगी में पशु विभाग के कार्यालय में बाउड्री नहीं है बाउंड्री निर्माण करवाये जाने के संबंध में अवगत कराया गया। श्री झामसिंह नागेश्वर द्वारा अवगत कराया गया कि लालबर्रा में पशु चिकित्सालय हेतु भवन उपलब्ध नहीं है, जिस पर प्रभारी उप संचालक श्रीमती पूजा रोड़गे द्वारा जानकारी दी गयी कि इस संबंध में वरिष्ठालय को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। सभापति द्वारा कृषि विभाग से संबंधित समस्त कार्यक्रमों में सभापति/सदस्यों को बुलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा अवगत कराया गया कि प्रोटोकॉल का पालन किया जावे। सभापति द्वारा अवगत कराया गया कि विघुत विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य नहीं होने से हल्की-फुल्की बरसात में भी तार/खम्बे गिर जाते है जिस से कृषकों/नागरिको को दिक्कतो का सामना करना पड़ता है समस्त जिले में मेंटेनेंस कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गयी।