मंडला l उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला-मण्डला को वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विभाग अंतर्गत संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना एवं राज्य योजना के विभिन्न घटकों में क्रमशः फलक्षेत्र विस्तार (आम उच्च घनत्व), संकर सब्जी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार, पुष्प क्षेत्र विस्तार, प्याज क्षेत्र विस्तार (खरीफ), जैविक खेती को बढ़ावा हेतु, पैक हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, शेडनेट हाउस ट्यूबलर स्ट्रक्चर, पॉली हाउस एवं बागवानी यंत्रीकरण अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रों हेतु लक्ष्य प्राप्त साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप संयत्र एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर हेतु 303.86 हेक्टेयर हेतु भौतिक लक्ष्य प्राप्त है। जिले के समस्त कृषक बंधु उपरोक्त योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। कृषकों को दिशा निर्देशानुसार विभागीय एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीयन एवं आवेदन कराना अनिवार्य है अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम विकासखण्ड स्तरीय वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों अथवा कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, जिला मण्डला से संपर्क किया जा सकता है।