एक ओर इस्राइल और हमास के बीच शांति समझौते की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर इस्राइल ने एक बार फिर हवाई हमला कर दिया, जिसके कारण 16 लोगों की मौत हो गई।गाजा पर शनिवार को इस्राइल ने हवाई हमले किए गए। एक हमला संयुक्त राष्ट्र के संचालित स्कूल पर भी हुआ। अधिकारिक बयान के अनुसार इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं लेबनान के साथ इसकी उत्तरी सीमा पर भी हिंसा होने लगी है