लोको पायलटों का मनोबल गिराने की कोशिश होगी नाकाम

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर लोको पायलटों को गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि लोको पायलट रेलवे परिवार के अहम सदस्य हैं और विपक्ष उन्हें हतोत्साहित करने के लिए बहुत सी गलत सूचनाएं फैला रहा है। उन्होंने कहा कि फर्जी खबरों से रेलवे परिवार का मनोबल गिराने की कोशिश नाकाम होगी। पूरा रेल परिवार देश की सेवा में एकजुट है।