भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के बड़े भाई हिमांशु त्रिवेदी के घर पर चोरी का मामला सामने आया है l उनका ये आवास लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 21 में है l भाजपा नेता के भाई का ये आवास थाना गाजीपुर रिंग रोड चौकी से 200 मीटर की दूरी पर हैl  ये आवास कई महीनों से बंद था l त्रिवेदी परिवार इंदिरा नगर से गोमती नगर में बने नए घर में शिफ्ट हो गया था और तब से ये मकान बंद पड़ा हुआ था lचोरी के इस मामले को गाजीपुर थाने में दर्ज किया गया है l