एम पी अजब है सबसे गजब है - सीएम कन्यादान योजना में हो गई 10 साल की नाबालिग लड़की की शादी

पथरिया l एक आवेदक अपनी बहिन कि शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जनपद पंचायत पहुंचा। वहां पहुंच कर वह हैरान रह गया, उसे बताया गया कि उसकी बहिन कि शादी तो 2015 मे इसी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन मे हो चुकी है। उसे यह भी बताया गया कि, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह पोर्टल पर भी यह दर्ज है। आवेदक जितेंद्र सिँह ने बताया कि, उसकी बहिन कि शादी होनी है, जिसके लिए उसने सोचा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आवेदन कर उसमे लाभ प्राप्त करें। मगर जैसे ही वह अपनी बहिन कि शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपनी जनपद पंचायत पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी बहिन कि शादी 2015 मे हो चुकी थी उस समय उसकी बहिन कि उम्र करीब 10 वर्ष थी वह नाबालिक थी। उसकी बहिन कि समग्र आईडी का रजिस्ट्रेशन कर उसकी फर्जी शादी कराकर हितग्राही को मिलने वाली सहायता राशि बंदरबांट कर ली गई। आवेदक ने पूरे मामले की शिकायत दमोह कलेक्टर से की है l दमोह कलेक्टर ने एक सप्ताह मे जाँच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।