प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिसूचित फसलों का बीमा कराने के निर्देश

छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2024 की हल्कावार, तहसीलवार एवं जिलावार अधिसूचित की जाने वाली फसलों की सूची राजपत्र 06 जून 2024 में एवं खरीफ 2024 व रबी 2024-25 में प्रति हेक्टेयर बीमित राशि की अधिसूचना भी मध्यप्रदेश के राजपत्र 30 अप्रैल 2024 में प्रकाशित की जा चुकी है।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये हैं कि प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार जिले के ऋणी/अऋणी कृषकों का खरीफ फसल 2024 के लिये फसल बीमा कराये जाने के लिये शासन द्वारा अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है । उन्होंने बताया कि खरीफ मौसम 2024 के लिये अधिसूचित फसल धान सिंचित की बीमित राशि 36800 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 736 रूपये प्रति हेक्टेयर, धान असिंचित की बीमित राशि 22500 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 450 रूपये प्रति हेक्टेयर, सोयाबीन की बीमित राशि 31600 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 632 रूपये प्रति हेक्टेयर, मक्का की बीमित राशि 36700 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 734 रूपये प्रति हेक्टेयर, बाजरा की बीमित राशि 18000 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 360 रूपये प्रति हेक्टेयर, तुअर की बीमित राशि 42000 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 840 रूपये प्रति हेक्टेयर, ज्वांर की बीमित राशि 30100 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 602 रूपये प्रति हेक्टेयर, कोदों-कुटकी की बीमित राशि 15000 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 300 रूपये प्रति हेक्टेयर, मूंगफली की बीमित राशि 39200 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 784 रूपये प्रति हेक्टेयर, तिल की बीमित राशि 29000 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 580 रूपये प्रति हेक्टेयर, कपास की बीमित राशि 46400 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 1856 रूपये प्रति हेक्टेयर, मूंग की बीमित राशि 28100 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 562 रूपये प्रति हेक्टेयर और उड़द की बीमित राशि 24300 रूपये प्रति हेक्टेयर के लिये प्रीमियम राशि 486 रूपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है।
उन्होंने जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर और कॉमन सर्विस सेंटर के सभी संचालकों को खरीफ फसल 2024 के लिये अधिक से अधिक संख्या में अऋणी कृषकों को प्रोत्साहित कर निर्धारित समय में फसलों का बीमा कराते हुये प्रतिदिन की कम्पाईल प्रगति उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास छिन्दवाड़ा के ई-मेल ddagrichi@mp.gov.in में भेजना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं।