कलेक्टर श्री कोचर पहुंचे पथरिया कृषि उपज मंडी किसानों से रूबरू हुए

दमोह l कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज अपने भ्रमण के दौरान आकस्मिक रूप से जिले की पथरिया कृषि उपज मंडी पहुंचे। उन्होंने यहां पर मंडी परिसर में मौजूद किसानों से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर श्री कोचर ने एक किसान से उर्वरक क्रय करने के संबंध में चर्चा की। किसान की बही में एन्ट्री सही नहीं होने और सील नहीं लगी होने पर संबंधित अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने किसान की उर्वरक क्रय की रसीद और पासबुक आदि का अवलोकन किया । एक और अन्य किसान जो वहां पर मौजूद था उनसे भी चर्चा की और उनकी बही पर एंट्री का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री कोचर कार्यालय में पहुंचकर उर्वरक एंट्री पंजियों में की जा रही है का भी अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर को किसान के खाते में उर्वरक की एंट्री तो पाई गई किंतु उसमें सील और हस्ताक्षर नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रत्येक किसान को उर्वरक दिए जाने पर मात्रा और सील आवश्यक रूप से लगाई जाए। उन्होंने मौजूद संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने उर्वरक भंडारण कक्ष का अवलोकन किया, जहां पर्याप्त मात्रा में उर्वरक मौजूद था। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां पर इतनी मात्रा में भंडारण है, सिंगल लॉक में क्यों नहीं उर्वरक भेजा जा रहा है और इसकी जानकारी उन्हें क्यों नहीं दी गई, कलेक्टर ने कहा कि डबल लॉक के साथ सिंगल लॉक केद्रों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध रहे। हालांकि किसनों की यहां पर ज्यादा भीड़ नहीं थी कुछ किसान उर्वरक लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर विपणन संघ, कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।