दीवार गिरने की दुर्घटना में मृतक श्री मोहन ठाकुर के परिजनों से मिले लोक निर्माण मंत्री

जबलपुर l विगत रात्रि दीवार गिरने से नर्मदा नगर सुखसागर, ग्वारीघाट, जबलपुर निवासी श्री मोहन सिंह ठाकुर जी के असामयिक निधन पर लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने उनके निवास पहुँचकर शोकाकुल परिजनों से भेंट कर संवेदनाएँ व्यक्ति की व उन्हें आर्थिक सहायता की घोषणा की। मंत्री श्री राकेश सिंह ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा इस आपदा में प्रदेश सरकार परिवार के साथ है, साथ ही शासन से 4 लाख की सहायता राशि परिवार को मिलेगी, इसी के साथ रेड क्रॉस से तत्काल 10 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। मंत्री श्री सिंह ने दुर्घटना की जाँच के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।