लैपटॉप मिलने से विद्यार्थियों को अध्ययन और कौशल विकास में मिलेगी मदद - प्रभारी मंत्री श्री पंवार

रायसेन l मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार ने कहा कि सरकार विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। रायसेन में वन परिसर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए भी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है।
मंत्री श्री पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई है। विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलने से अपने ज्ञान को बढ़ाने, कौशल को निखारने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना विद्यार्थियों को विज्ञान और डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए संचालित की जा रही है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इस लैपटॉप से उच्च शिक्षा अध्ययन की विभिन्न शैलियों में सहायता प्राप्त होगी। लैपटॉप से उनकी प्रतिभा निखरेगी जिससे प्रदेश के उज्जवल भविष्य की संभावनाएं अधिक सशक्त होंगी। इस अवसर पर सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, जन-प्रतिनिधि, विद्यार्थी और आमजन उपस्थित थे।