कटनी जिले मे खरीफ सीजन मे किसानों के लिए उर्वरक का जिले मे पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है। जिले की सहकारी समितियों, विपणन संघ, एमपी एग्रो और निजी विक्रेताओं को मिलाकर 18 हजार 81 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता मौजूद है। किसानों को उनकी मांग और जरूरत के मुताबिक पर्याप्त उर्वरक दिया जाएगा। इस संबंध मे उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिले में सर्वाधिक मात्रा मे 9 हजार 278.64 मीट्रिक टन यूरिया, एस.एस.पी उर्वरक 4 हजार 769.3 मीट्रिक टन और के अलावा डी.ए.पी उर्वरक 1 हजार 412.37 मीट्रिक टन और एनपीके रासायनिक उर्वरक 2 हजार 21.45 मीट्रिक टन उपलब्ध है।