सागर l अटल भूजल योजना के अंतर्गत किसानों को हाइब्रिड सब्जी क्षेत्र विस्तार में 20000 अनुदान एवं प्लास्टिक मल्चिंग 30 माइक्रोन में 16000 अनुदान उद्यानिकी  विभाग द्वारा प्रदाय किया जा रहा है तथा शेडनेट हाउस निर्माण  व उच्च कोटि की सब्जी की खेती में 17 लाख अनुदान दिया जा रहा है। ड्रिप सिंचाई योजना अंतर्गत ड्रिप में  छोटे कृषकों को 70000रु. बड़े कृषकों को 57000रु. प्रति हेक्टेयर अनुदान के रूप मै दिया जा रहा है। इच्छुक कृषक एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर पंजीयन करके योजना को जुड़कर लाभ ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क करें।
गौरतलब है कि उधानिकी विभाग में किसानो का चयन लाटरी प्रक्रिया से किया जाता है महीने की 1 तारीख को लॉटरी होती है। इच्छुक कृषक ऑनलाइन कियोस्क सेंटर पर जाकर आधार बैंक पास बुक, फोटो मोबाइल नंबर से उचेिजे पर पंजीयन करा कर योजना से जुड़कर इन योजनाओं का लाभ ले सकते हो।