एसडीएम अम्बाह ने खाद वितरण का किया निरीक्षण

मुरैना /कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देशानुसार एसडीएम अम्बाह श्री अरविन्द माहौर ने गुरूवार को अम्बाह मंडी परिसर में खाद वितरण को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भीड़ एक जगह न दिखे, इसके लिए प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिये।